लखनऊ, नवम्बर 5 -- ठाकुरगंज में स्कूटी सवार तीन अज्ञात लोगों का स्ट्रीट डॉग को डंडों से दौड़ाकर पीटने का सीसीटीवी फुटेज मिलने पर अधिवक्ता ने कोर्ट के आदेश से मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की है। ठाकुरगंज के महताबबाग निवासी अधिवक्ता मिर्जा फजल अली बेग ने मंगलवार को कोर्ट के आदेश पर तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत केस दर्ज कराया है। उनका आरोप है कि आठ जुलाई की रात 10 बजे स्कूटी सवार तीन लोगों ने उनकी गली में बैठे कुत्तों पर डंडों से हमला कर दिया। फजल ने सीसीटीवी में वारदात देखी और बाहर निकल कर हमलावरों को रोकने की कोशिश की, लेकिन आरोपी भाग निकले। सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर उन्होंने पाया कि इसके पहले पांच जुलाई को भी इन्ही लोगों ने कुत्तों को पीटा था। फजल के मुताबिक घटना के बाद गली से दो कुत्ते गायब ...