मोतिहारी, जुलाई 29 -- मोतिहारी। बिहार स्टेट टीचर्स एसोसिएशन (गोप गुट), पूर्वी चंपारण जिला इकाई की बैठक नरसिंह बाबा मंदिर प्रांगण में जिलाध्यक्ष प्रियरंजन सिंह की अध्यक्षता में हुई। इसमें शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा हुई। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि यदि शिक्षा विभाग शिक्षकों की मांगों पर शीघ्र सकारात्मक कार्रवाई नहीं करता है तो तीन अगस्त को पूरे बिहार के शिक्षक पटना में आयोजित महासम्मेलन में शामिल होकर अपना आक्रोश प्रकट करेंगे। जिलाध्यक्ष प्रियरंजन सिंह ने कहा कि कई माह से विशिष्ट शिक्षक वेतन निर्धारण की उम्मीद लगाए बैठे हैं, परन्तु सात माह बाद भी वेतन निर्धारण नहीं हो पाना, अत्यंत ही खेदजनक है। वही प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रूमित रौशन ने कहा कि स्नातक ग्रेड के शिक्षकों को नियोजन नियमावली के आलोक में प्रधानाध्यापक के पद पर पदो...