बरेली, सितम्बर 29 -- शारदीय नवरात्र, दशहरा, गांधी जयंती को लेकर विश्वविद्यालय, बरेली में अवकाश घोषित किया गया है। विश्वविद्यालय व बरेली कॉलेज दोनों अब तीन अक्तूबर को खुलेंगे। हालांकि अवकाश की घोषणा में स्पष्ट किया गया है कि अगर इस दौरान विश्वविद्यालय की कोई परीक्षा संपादित होना है या प्रतियोगी परीक्षा निर्धारित है तो वह यथावत संपादित होगी। हालांकि इस अवधि में कोई परीक्षा प्रस्तावित नहीं है। ऐसे में अब विश्वविद्यालय, बरेली कॉलेज तीन अक्तूबर को खुलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...