सहरसा, सितम्बर 28 -- सहरसा, नगर संवाददाता। दुर्गा पूजा को लेकर शहर में भारी भीड़-भाड़ की स्थिति उत्पन्न होने की संभावना है। जिसको लेकर यातायात के सुगम संचालन , नियंत्रण के लिए (अग्निशाम, एम्बुलेंस, शव वाहन, न्यायिक कार्य से जुड़े वाहन तथा अन्य इमरजेंसी वाहन को छोड़कर) यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। शहर में बड़ी वाहन का प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा।बैजनाथपुर की ओर से आने वाली वाहन को यादव चौक/तिवारी चौक से बाईपास की तरफ मोड़ दिया जायेगा।महावीर चौक से शंकर चौक की ओर आने वाली ई-रिक्शा का परिचालन दहलान चौक-गांधी पथ-वीर कुंवर सिंह चौक के रास्ते होगा।स्टेशन से शंकर चौक आने वाली ई-रिक्शा का परिचालन बंगाली ढाला-प्रशांत मोड़ के रास्ते होगा। रिफ्यूजी कॉलनी से समाहरणालय, मतस्यगंधा की ओर जाने वाली ई-रिक्शा का परिचालन सराही नया बाजार होकर रहेग...