रुडकी, सितम्बर 28 -- आगामी तीन अक्टूबर को होने वाले संस्कृत कवि सम्मेलन की तैयारियों के लिए रविवार को केवल कन्या पाठशाला में बैठक आयोजित की गई। बैठक में उत्तराखण्ड संस्कृत अकादमी के सचिव डॉ. आनन्द भारद्वाज ने बताया कि उत्तराखंड संस्कृत अकादमी की ओर से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लालबहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर अखिल भारतीय संस्कृत कवि सम्मेलन का आयोजन तीन अक्टूबर को केवल कन्या पाठशाला इंटर कालेज में किया जाएगा। कार्यक्रम में विभिन्न राज्यों से 15 संस्कृत कवियों को आमन्त्रित किया गया है। बैठक में कॉलेज प्रबंधन डॉ. रविन्द्र कपूर, खंड शिक्षाधिकारी मैराज आलम, प्रधानाचार्य डॉ. दीपिका सैनी, डॉ. हरीश चन्द्र गुरुरानी, गणेश प्रसाद फोन्दणी, पंकज नेगी,डॉ. भारती शर्मा, डॉ. कल्पना वत्स, डॉ. विजय कुमार, मनोज सैनी,डॉ. शालिनी त्रिपाठी, सुषमा चौधरी ...