मऊ, दिसम्बर 16 -- मऊ, संवाददाता। दोहरीघाट पुलिस टीम ने मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर रामनगर बार्डर के पास दबिश देकर पिकअप वाहन में लादकर वध के लिए बिहार ले जाए जा रहे दो गोवंश मवेशियों को बरामद कर लिया। इस दौरान पुलिस टीम ने तीन अंतरजनपदीय पशु तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक पशु तस्कर मौके से फरार हो गया। पशु तस्करों के खिलाफ कार्रवाई से पूरे दिन अफरा-तफरी मची रही।पुलिस अधीक्षक इलामारन के निर्देश पर पशु तस्करों के खिलाफ थाना दोहरीघाट पुलिस टीम विशेष चेकिंग अभियान चला रही थी। चेकिंग अभियान के दौरान मंगलवार को पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिला कि रामनगर बार्डर के पास कुछ पशु तस्कर पशुओं को वध के लिए बिहार ले जा रहे हैं। मुखबिर से सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक दोहरीघाट संजय त्रिपाठी दलबल के साथ घेराबंदी में जुट गए। पुलिस टीम ने घेर...