नई दिल्ली, जनवरी 29 -- संजू सैमसन न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले तीन मैचों में फेल होने के बाद ओपनर के तौर पर उतरे, लेकिन पहली गेंद का सामना नहीं किया। वे नॉन स्ट्राइक पर थे। पहली गेंद पर अभिषेक शर्मा आउट हो गए थे। ऐसे में संजू सैमसन पर दबाव था कि वे बड़ी पारी खेलें, लेकिन टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले इस सीरीज में वे संघर्ष ही करते नजर आ रहे हैं। चौथे मैच में कुछ रन जरूर बनाए, लेकिन फॉर्म हासिल करने के लिए ये काफी नहीं थे। जिस तरह से संजू चौथे मैच में आउट हुए, उससे पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर भी नाराज हैं। 15 गेंदों में 24 रन संजू सैमसन ने मिचेल सैंटनर की गेंद पर क्लीन बोल्ड होने से पहले बनाए। 216 रनों का पीछा भारत को करना था। पहली गेंद पर ही विकेट गिर गया था। इसके बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव भी 8 रन बनाकर आउट हो गए थे। उम्म...