जहानाबाद, जुलाई 3 -- जहानाबाद, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार के निर्देशानुसार जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों मसलन जहानाबाद, घोसी एवं मखदुमपुर में मतदान केन्द्रों के युक्तिकरण की प्रक्रिया पूर्ण कर दी गई है। युक्तिकरण के बाद निर्धारित प्रक्रिया को ध्यान में रखते हुए तीनों विधानसभा में कुल 111 बूथ बढ़ाए गए हैं। इस संबंध में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अलंकृता पांडेय ने बताया कि 30 जून को युक्तिकरण के बाद मतदान केन्द्रों की प्रारूप सूची का प्रकाशन किया गया है ताकि आम वोटर एवं राजनीतिक दल उक्त सूची का अवलोकन कर सकें। यदि किसी को इस प्रारूप सूची पर कोई आपत्ति या सुझाव है, तो वे आगामी 6 जुलाई तक कार्यालय अवधि में जिला निर्वाचन कार्यालय, जहानाबाद में लिखित रूप में प्रस्तुत कर सकते हैं। प...