जहानाबाद, नवम्बर 15 -- जहानाबाद, मखदुमपुर व घोसी सीटों के लिए 31 लोग आजमा रहे थे चुनाव में किश्मत जहानाबाद, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जिले के तीनों विधान सभा सीट जहानाबाद, मखदुमपुर व घोसी विधानसभा चुनाव में विजयी और पराजित प्रत्याशी को छोड़ कर शेष सभी प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई। जहानाबाद व घोसी से जहां 11-11 उम्मीदवार अपनी किश्मत आजमा रहे थे। वहीं मखदुमपुर से भी नौ प्रत्याशी सहित तीनों विधानसभा से कुल 31 लोग चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे थे। लेकिन अधिकांश उम्मीदवार अपनी जमानत भी नहीं बचा पाए। गौरतलब हो कि नियमानुसार हर प्रत्याशी को जमानत बचाने के लिए कुल डाले गए वोटों को छठा हिस्सा प्राप्त करना जरूरी होता है। जहानाबाद विधानसभा में कुल 192260 वोट डाले गए। इसी प्रकार घोसी में 170533 वोट डाले गए। मखदुमपुर में कुल 165514 वोट डाले गए। लेकिन ती...