जहानाबाद, अगस्त 28 -- 6 विकल्प पर भी खुल सकती है लाइब्रेरी जहानाबाद, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। जिले के सभी विधानसभा क्षेत्र में डिजिटल लाइब्रेरी स्थापित होगा। विद्यार्थियों को उन्नत शिक्षा उपलब्ध करने व मुख्यमंत्री डिजिटल लाइब्रेरी के लिए शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ राज्य के सभी जिले के जिला शिक्षा पदाधिकारियों को प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 400 से 500 वर्गफीट का स्थल चयन करने का निर्देश जारी किया है। अपर मुख्य सचिव के निर्देशानुसार डीएम अलंकृता पांडे ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। उल्लेखनीय है कि डॉ. सिद्धार्थ ने जिला शिक्षा पदाधिकारियों को लिखे पत्र में कहा है कि इसके लिए शिक्षा विभाग के नियंत्रणाधीन प्रखंड संसाधन केंद्र (बीआरसी) सबसे अनुकूल स्थल है। उन्होंने अपने पत्र में कहा है कि य...