कन्नौज, नवम्बर 14 -- कन्नौज, संवाददाता। विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के तहत जिले में घर-घर जाकर मतदाता सूची के अपडेशन कार्य को तेज़ी से आगे बढ़ाया जा रहा है। इस अभियान के संचालन को 1522 बीएलओ और 153 सुपरवाइजर नियुक्त किए गए हैं। ये छिबरामऊ, तिर्वा तथा कन्नौज तीनों विधानसभाओं के सभी मतदान केंद्रों पर घर-घर जाकर सत्यापन कार्य कर रहे हैं। बीएलओ और सुपरवाइजर को अपने-अपने क्षेत्रों में नए मतदाताओं के नाम जोड़ने, मृत व दोहराए गए नाम हटाने तथा आवश्यक संशोधन कराने की विशेष जिम्मेदारी दी गई है।जिला निर्वाचन अधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने बताया कि 4 नवम्बर से सभी बीएओ पात्र मतदाताओं को आंशिक प्रिंटेड गणना प्रपत्र दो प्रतियों में वितरित कर रहे हैं। उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि वे इन प्रपत्रों को ध्यानपूर्वक भ...