अररिया, जुलाई 20 -- जोगबनी, हि प्र। शनिवार को जोगबनी नेता जी चौक स्थित शंभु शिवालय तलाब में नहाने के दौरान एक ही मोहल्ला छोटी मस्जिद के तीन युवकों की डूबने से हुई मौत के बाद मृतकों के घरों में कोहराम मचा हुआ है । तीन युवकों की मौत के बाद छोटी मस्जिद मोहल्ले में अफरातफरी मची है। मृतक के परिजन खासकर मां बदहवास है। पूरा छोटी मस्जिद मोहल्ला में गम का माहौल है । वार्ड पार्षद प्रतिनिधि रियाज ने बताया कि जोगबनी थाना में आवेदन देकर राहत हेतु पहल की मांग की है । जोगबनी निवासी फारबिसगंज के पूर्व विधायक जाकिर हुसैन खान मृतक के घर पहुंच ढांढस बढ़ाते दिखे । इस मौके पर अनवर राज , राजू राय , दिलीप पटेल , रियाजउद्दीन सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे । जिले में 120 दिन में 15 की डूबने से हुई मौत अररिया,निज संवाददाता। जिले में 120 दिनों के अंदर 15 लोगों की डूबने से...