बागेश्वर, अप्रैल 26 -- मुख्यमंत्री प्रोत्साहन खिलाड़ी योजना के जिला स्तरीय ट्रायल आयोजित किया गया। इसमें तीनों विकास खंडों के 66 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। यह खिलाड़ी 14 से 23 वर्ष तक के बालक-बालिकाएं थीं। इसमें 20 बालिका तथा 46 बालक शामिल थे। प्रभारी जिला क्रीड़ाधिकारी गुंजन बाला ने ट्रायल का शुभारंभ किया। कहा कि बालक-बालिकाओं के हुनर को सरकार तराश रही है। वह खेलों से भी अपना लक्ष्य साध सकते हैं। डिग्री कॉलेज मैदान पर फुटबाल, बाक्सिंग, टेबिल टेनिस, जूडो के अलावा 30 मीटर फ्लाइंग, शटल रन, वटिकल जंप, 800 मीटर रन आदि कराई गई। इस अवसर पर सहायक प्रशिक्षक किरन नेगी, महिपाल गढ़िया, कमलेश तिवारी, गणेश धपोला, ललित नेगी, अंजू कालाकोटी, कुलदीप वर्मा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...