गंगापार, अप्रैल 24 -- मांडा के तीनों पीएचसी डाक्टर विहीन होने से सन्नाटा पसरा रहा। सीएचसी में चल रही चार में दो ओपीडी में मरीजों की भरमार रही। सीएचसी में ज्यादातर मरीज सर्दी, खांसी और बुखार के रहे। मांडा में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा हेतु करोड़ों के लागत से बनी तीनों पीएचसी में गुरुवार को डाक्टर ने होने से सन्नाटा रहा। महेवॉ कला पीएचसी में आयुष के डाक्टर सृजन जैन नियुक्त तो हैं, लेकिन गुरुवार को वे अवकाश पर थे, जिससे चीफ फार्मासिस्ट भी 12 बजे ही अपने घर चले गये। केड़वर और दोहथा पीएचसी स्वीपर / चौकीदार के भरोसे संचालित हो रहा है। मांडा सीएचसी में चार ओपीडी हैं, लेकिन गुरुवार को अधीक्षक डाक्टर अजीत सिंह व डाक्टर यस यन गौड़ की ओपीडी चल रही थी और शेष दोनों ओपीडी में ताला बंद था। अधीक्षक डाक्टर अजीत सिंह ने जानकारी दी कि गर्मी का असर शुरु हो गया ...