लखनऊ, जुलाई 14 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए हैं कि बलरामपुर, मिर्जापुर और मुरादाबाद में बने राज्य विश्वविद्यालयों में इसी शैक्षिक सत्र से परास्नातक (पीजी) पाठ्यक्रम शुरू किए जाएं। संबद्ध डिग्री कॉलेजों के साथ ही विश्वविद्यालय परिसर में भी पीजी कोर्स पढ़ने की सुविधा छात्रों को दी जाए। यही नहीं पाठ्यक्रम स्थानीय आवश्यकताओं और रोजगार संभावनाओं से जुड़े हों। तीनों विश्वविद्यालयों को कौशल विकास व नवाचार का केंद्र बनाया जाए। मुख्यमंत्री ने ये निर्देश सोमवार को प्रदेश में स्थापित किए गए तीनों नए विश्वविद्यालयों के कार्यों की समीक्षा के दौरान दिए। मुख्यमंत्री ने पांच कालिदास मार्ग स्थित अपने सरकारी आवास पर आयोजित एक उच्चस्तरीय बैठक में बलरामपुर के मां पाटेश्वरी राज्य विश्वविद्यालय, मिर्जापुर के मां विंध्यवास...