बिहारशरीफ, मार्च 8 -- रफ्तार की कहर : तीनों दोस्तों की मौत की खबर से पारथु गांव में मातम, तो परिजन हुए बदहवास गमगीन माहौल में किसी तरह पूरी की गयी शादी की रस्म फोटो : 07हिलसा02 : मृतक के परिवार को ढांढ़स बंधाते सांसद कौशलेंद्र कुमार। हिलसा, निज प्रतिनिधि। स्थानीय पश्चिमी बाईपास में बोलेरो और बाइक की भीषण टक्कर में तीन दोस्तों की हुई मौत के बाद गांव में चहुंओर मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। मृतक रोहित राज उर्फ राजा बाबू, दिलशान्त कुमार व ओमप्रकाश कुमार के घरों में इस कदर सन्नाटा पसरा है कि लोगों की आंखों के आंसू सूख गये हैं। जबकि, हादसे में मनोज राम के 28 वर्षीय पुत्र राकेश कुमार का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है। बताया गया कि गांव के ही ज्ञानन्दन प्रसाद के पुत्र सन्नी कुमार की बारात गांव से निकली थी। बारात फरीदपर-एरई गांव जानी थी। उसी ब...