नई दिल्ली, दिसम्बर 15 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को तीन देशों जॉर्डन, इथोपिया और ओमान की यात्रा पर रवाना हो गए। रवाना होने से पूर्व जारी बयान में प्रधानमंत्री ने कहा कि ये तीनों ऐसे देश हैं, जिनके साथ भारत के व्यापक समकालीन द्विपक्षीय संबंधों के साथ-साथ पुराने और सांस्कृतिक संबंध हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि सबसे पहले वह किंग अब्दुल्ला द्वितीय इब्न अल हुसैन के निमंत्रण पर जॉर्डन जाएंगे। यह ऐतिहासिक यात्रा हमारे दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना के 75 साल पूरे होने का प्रतीक होगी। अपनी यात्रा के दौरान किंग अब्दुल्ला और प्रधानमंत्री जाफर हसन के साथ विस्तृत चर्चा करेंगे। साथ ही महामहिम क्राउन प्रिंस अल हुसैन बिन अब्दुल्ला द्वितीय के साथ भी मुलाकात करेंगे। उन्होंने कहा कि वे अम्मान में भारतीय सम...