गाज़ियाबाद, जून 21 -- गाजियाबाद। जनपद की तीनों तहसील में शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस पर कुल 143 शिकायत पहुंची। इनमें से कुल 11 शिकायतों को मौके पर निस्तारण हो सका। बाकी शिकायतों के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए गए। मोदीनगर तहसील में एडीएम प्रशासन रणविजय सिंह की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया। इस दौरान कुल 45 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से मौके पर तीन शिकायतों का निरस्तारण किया गया। वहीं लोनी तहसील में एडीएम वित्त सौरभ भट्ट की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया। इस दौरान 59 शिकायतें प्राप्त हुई। जिसमें से मौके पर दो शिकायतों का निस्तारण किया गया। सदर तहसील में कुल 39 शिकायतों में से छह का निस्तारण हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...