वाराणसी, नवम्बर 28 -- वाराणसी, हिन्दुस्तान टीम। फतेहपुर में साथी की मौत पर लेखपालों का गुस्सा शुक्रवार को फूटा। सदर, पिंडरा और राजातालाब तहसीलों में कार्य बहिष्कार करते हुए धरना दिया और पत्रक सौंपा। इस दौरान जमकर नारेबाजी की। इससे राजस्व से जुड़े कार्यों पर भी असर पड़ा। सदर तहसील में हुई धरना सभा में उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के अध्यक्ष धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि लेखपालों पर विभागीय कार्यों के अलावा अन्य विभागों से सम्बंधित कार्यों को पूरा करने का अव्यवहारिक दबाव डाला जा रहा है। अधिकारियों द्वारा फटकार, दुर्व्यवहार से लेकर वेतन रोकने, निलम्बन, प्रतिकूल प्रविष्टि, एफआईआर जैसी उत्पीड़नात्मक कार्रवाई भी की जा रही है। कम समय में काम पूरा करने का दबाव लेखपालों के स्वास्थ्य और जीवन को खतरे में डाल रहा है। इस दौरान वक्ताओं ने फतेहपुर में लेखपाल...