लखीमपुरखीरी, मई 20 -- मोहम्मदी। मोहम्मदी क्षेत्र के गांव बेलहरा के तीन चचेरे भाइयों की अपने मामा के लड़के की बारात में जाते समय हादसे का शिकार हो जाने से सभी की दर्दनाक मौत हो गई थी। घटना को लेकर पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया था। सोमवार को पोस्टमार्टम हाउस से तीनों चचेरे भाइयों के शव गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया। मृतकों की एक झलक देखने को भीड़ उमड़ पड़ी। पूरे गांव में मातम पसरा रहा। चूल्हे नहीं जले हैं। इतने बड़े हादसे के बाद भी कोई प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधि ने दुखी परिवार जनों को ढांढस बधाने की जरूरत नहीं समझी जिसकी चर्चा जोरों से है। सोमवार को गांव बेलहरा में पोस्टमार्टम हाउस से सगे चचेरे आकाश, शिवम और राजीव के एक साथ शव गांव में पहुंचते ही कोहराम मच गया। शिवम की पत्नी के हाथों पर अभी शादी की मेहंदी का रंग भी फीका नहीं पड़ा था, ...