गोरखपुर, अप्रैल 30 -- गोरखपुर, निज संवाददाता।अवैध रूप से पोर्टल का पासवर्ड खोलकर शुल्क जमा करने के मामले में दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय प्रशासन ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है। सम्बंधित तीनों कॉलेजों को नोटिस जारी कर उनसे विलंब शुल्क जल्द से जल्द जमा करने का आदेश जारी किया गया है। शुल्क जमा नहीं होने की दशा में उनकी सम्बद्धता खत्म करने की चेतावनी दी गई है। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान ने 29 अप्रैल के अंक में 'डीडीयू : पोर्टल बंद था, 550 छात्रों की फीस जमा शीर्षक से कुशीनगर के एक और देवरिया के दो कॉलेजों के कारनामे की खबर को प्रकाशित किया गया था। इसमें बताया गया था कि मिलीभगत कर इन कॉलेजों ने अवैध रूप से न सिर्फ पोर्टल खोलकर शुल्क जमा किया, बल्कि 500 रुपये प्रति छात्र लगने वाला विलंब शुल्क भी जमा नहीं किया गया। इस तरह डीडीयू का...