भागलपुर, जुलाई 4 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। जिले में तीनों अनुमंडल में सिविल कोर्ट कर्मियों के लिए क्वार्टर का निर्माण किया जाएगा। यहां तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी आवास करेंगे। क्वार्टर के निर्माण के लिए तीनों अनुमंडल में जमीन चिह्नित की गई। लेकिन भागलपुर को छोड़कर शेष दोनों अनुमंडल कहलगांव व नवगछिया में जमीन का चयन हो गया है। भागलपुर में जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की जमीन चिह्नित हुई थी लेकिन जिलाधिकारी ने इस जमीन की स्वीकृति नहीं दी। डीएम ने शहर से छह किमी के अंदर अन्य सरकारी जमीन तलाश करने को कहा है। करीब पांच माह बीतने के बाद भी जगदीशपुर के सीओ कोर्ट कर्मियों के क्वार्टर के लिए सरकारी जमीन नहीं ढूंढ पाए। अब जगदीशपुर के सीओ को अंतिम चेतावनी दी गई है कि सरकारी जमीन उपलब्ध नहीं हो रही है तो रैयती भी तलाश करें। नवगछि...