मुजफ्फरपुर, अगस्त 1 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जदयू के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की जिला इकाई की ओर से गुरुवार को चांदनी चौक स्थित एक होटल में अल्पसंख्यक संवाद का आयोजन किया गया। प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मो. शौकत अली ने अध्यक्षता की। संवाद में प्रदेश स्तर के कई नेता शामिल हुए। मुख्य वक्ता पूर्व राज्य सभा सांसद डॉ. अहमद अशफाक करीमी ने कहा कि नीतीश सरकार ने अल्पसंख्यकों के हर वर्ग के विकास के लिए कई विकास कार्य किए है। खासकर महिलाओं और बच्चियों की शिक्षा और आर्थिक उन्नति के लिए हुनर और तालिमी मरकज को और बेहतर बनाया गया है। नौ हजार से अधिक कब्रिस्तानों की घेराबंदी, मदरसों का सुदृढ़ीकरण एवं शिक्षकों की बहाली जैसे काम भी किए हैं। इससे हमारा समुदाय और मजबूत हुआ है। वहीं, विधान पार्षद गुलाम गौस ने कहा कि इस सरकार के समय विधि व्यवस्था पूरी तरह से काय...