साहिबगंज, जुलाई 27 -- तीनपहाड़। सावन की तीसरी सोमवारी को लेकर तीनपहाड़ के बैंक मोड़ स्थित कांवरिया सेवा शिविर में सैकड़ों कांवरियां शनिवार की देर रात पहुंच कर विश्राम किया। शिविर में कांवरियों की हर प्रकार की सेवा की गई। रविवार की सुबह से भी कांवरियों के शिविर में पहुंचने का सिलसिला जारी रहा। सेवा शिविर में कांवरियों के लिए चाय, नाश्ता, भोजन,पानी, शर्बत, दवा, गर्म पानी,फल आदि की सुविधा दी जा रही है। कांवरिया इस शिविर में आराम कर स्नान के बाद बोल बम का जयकारा करते शिवगादी धाम को जा रहे हैं। जानकारी रहे की राजमहल स्थित गंगा घाट से काफी संख्या में कांवरियां गंगा जल भर कर पैदल व विभिन्न वाहनों से शिवगादी जा रहे हैं। उनके लिए ही यह सेवा शिविर लगाया गया है। इस दौरान जिला परिषद सदस्य रणधीर सिंह ने सेवा शिविर में पहुंच व्यवस्था का जायजा लिया। सेवा श...