साहिबगंज, दिसम्बर 4 -- तीनपहाड़। तीनपहाड़ थाना क्षेत्र के वृंदावन में अमन मुर्मू (18) नामक युवक ने घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पर थाना के एसआई नारद गहलोत घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की। मृतक की मां आशा बेसरा ने पुलिस को बताया है कि बीते मंगलवार की रात को उसका पुत्र खाना खाकर अपने कमरे में सोने चला गया था। वह खुद बुधवार की सुबह उठकर अपने काम पर चली गई थी । रात को वापस लौटी और अपने कमरे में सो गई। गुरुवार की सुबह अपने बेटे के कमरे से कोई आवाज नहीं आने पर उसने बंद दरवाजे को खोलवाने की कोशिश की पर अंदर से कोई जवाब नहीं मिलने पर खिड़की से देखी तो उसका बेटा फांसी के फंदा से कमरे में लटका हुआ था। इधर, पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए राजमहल अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है। इस मामले को लेकर तीनपहाड़ थाना पुलि...