साहिबगंज, अप्रैल 29 -- तीनपहाड़। तीनपहाड़ में अपहरण का प्रयास, स्थानीय लोगो ने बचाया। पुलिस सूत्रों के अनुसार तालझारी थाना क्षेत्र के महराजपुर निवासी छोटू कुमार महतो(21) जो कि वर्तमान में अपने ससुराल तीनपहाड़ थाना क्षेत्र के बाबुपुर में लगभग तीन साल से रह रहा है। जिस पर एक मोबाइल चोर गिरोह के सदस्य को शक था की उसने ही दिल्ली में चोरी के दो लाख पचास हज़ार रुपए कीमत के दर्ज़नो मोबाइल के साथ उनलोगों को पकड़वाया था। इसे लेकर कई दिनों से विवाद चल रहा था औ मोबाइल गिरोह छोटू महतो पर ढाई लाख रुपए देने के लिए दबाव बनाया जा रहा था। लेकिन छोटू महतो मोबाइल पकड़वाने में सहयोग करने एवं रुपए देने से इंकार कर रहा था। जिसके बाद बीते रविवार की संध्या छोटू महतो जब गांव में जीतू दुकान के पास खड़ा था तभी अचानक दो गाड़ी (जेएच18एम6008 और जेएच 04एक्स4033) वहां रूकी और उ...