साहिबगंज, जुलाई 3 -- राजमहल, प्रतिनिधि। तीनपहाड़ थाना क्षेत्र के हाथीगढ़ गांव से पुलिस ने बीते मंगलवार को अवैध हथियार के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी एसडीपीओ विमलेश कुमार त्रिपाठी ने बुधवार को यहां पत्रकारों को दी। उन्होंने बताया कि एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि हाथीगढ़ गांव में एक व्यक्ति अपने पास अवैध हथियार रखा है। उसे लेकर वह घूमता है और आसपास के लोगों में डर का माहौल पैदा करता है। इस बात के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई को लेकर एसडीपीओ विमलेश कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया। एसडीपीओ ने बताया कि छापेमारी दल ने शाम 5:30 बजे सत्यापन के बाद हाथीगढ़ हाई स्कूल के सामने से सुजन मुखर्जी (19)को एक देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया । इस मामले में तीनपहर थाना में आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्...