साहिबगंज, जुलाई 6 -- तीनपहाड़। तीनपहाड़ बाजार में सड़क पर उभरे गड्ढों को शनिवार को स्टोन डस्ट से भरा गया । दरअसल, तीनपहाड़ मुख्य बाजार के सड़क पर बने गड्ढे से ग्रामीणों व राहगीरों को होरही समस्या से निजात दिलाने के लिए स्थानीय विधायक से ग्रामीणों ने अनुरोध किया था। स्थानीय विधायक मोहम्मद ताजुद्दीन ने स्थानीय प्रशासन को निर्देश देकर गड्ढे में डष्ट डाल उसे चलने लायक बनवा दिया। इस कार्य के लिए आकिब अनीस, मुर्शिद रजा, शहिद रिजवी, नाजिम लड्डू आदि ने स्थानीय विधायक को धन्यवाद दिया हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...