साहिबगंज, फरवरी 7 -- तीनपहाड़ । तीनपहाड़ थाना में बतौर सातवें थाना प्रभारी गुरुवार को गुलशन गौरव ने योगदान दिया । मौके पर उन्होंने कहा की क्षेत्र में विधि व्यवस्था बनाए रखना, अपराध पर अंकुश लगाना और समाज के सभी तबके के लोगों को लेकर व मिलजुल कर चलना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। गुलशन गौरव 2018 बैच के पुलिस अवर निरीक्षक हंै। इधर, एक साल के भीतर तीनपहाड़ थाना को तीसरा प्रभारी मिला है। बीते 15 जनवरी को बतौर थाना प्रभारी रोहित कुमार ने तीनपहाड़ थाना में योगदान दिया था। उनकी जगह 2018 बैच के गुलशन गौरव को नया प्रभारी बनाया है। इससे पहले गुलशन बरहड़वा थाना में बतौर कनीय पुलिस अवर निरीक्षक पदस्थापित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...