साहिबगंज, जुलाई 16 -- तीनपहाड़।तीनपहाड़ सहित आस पास के क्षेत्रों में बीते सोमवार की रात्री से हो रही मुसलाधार बारिश से लोगों का जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वही बुधवार के दिन बारिश के पानी से तीनपहाड़ राजमहल पथ के बभनगामा मोड़ के समीप स्थित झपाई पुल में पानी भर जाने से लालबन, परड़िया, काजीगाव, कल्यानचक सहित दर्जन भर गाव का आवगमन बधित होगया।वही दरला तीनपहाड़ के पथ के सरेपुरा पुल में पानी भर जाने से दरला हरचंदपुर, दरला सहित दर्ज़नो गाव का सम्पर्क तीनपहाड़ से टूट गया है।वही पानी भर जाने से पुल की दोनो और वाहनों की लम्बी कतार देखी गयी।स्थानीय लोगो के अनुसार बारिश छूटने के बाद पुल से पानी निकलने में 8 से 10 घंटे तक का समय लग सकता हैं।वही समाचार लिखे जाने तक क्षेत्र में रुक रुक कर बारिश हो रही थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...