साहिबगंज, अक्टूबर 13 -- तीनपहाड़। तीनपहाड़ के मुस्लिम कब्रिस्तान से आठ पंखा चोरी हो गई है। कमेटी के अनुसार तीनपहाड़ के श्रम कल्याण केंद्र के पास स्थित मुस्लिम कब्रिस्तान में लगे आठ सिलिंग पंखा बीते शनिवार की रात अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली है। रविवार की सुबह जब लोग कब्रिस्तान पहुंचे तो चोरी का पता चला। कब्रिस्तान कमेटी के सचिव मो एजाजुल उर्फ रिची ने बताया कि इसे लेकर थाना में आवेदन देकर कारवाई की मांग की गई है। दीपावली व काली पूजा शांति व सौहार्द से मनाने की अपील तीनपहाड़। तीनपहाड़ थाना परिसर में दीपावली, काली पूजा एवं छठ को लेकर शांति समिति की बैठक राजमहल पुलिस इंस्पेक्टर राजीव रंजन की अध्यक्षता में रविवार को हुई। बैठक में थाना क्षेत्र के छठ घाटों के साथ काली पूजा का मेला किन किन स्थानों पर आयोजित होगी व प्रतिमा विसर्जन आदि पर जानकारी ली गयी। ...