साहिबगंज, नवम्बर 10 -- साहिबगंज। ट्रेन परिचालन की सुरक्षा एवं दक्षता बढ़ाने की दिशा में पूर्व रेलवे के मालदा मंडल द्वारा ट्रैक ज्योमेट्री एवं परिचालन विश्वसनीयता को सुदृढ़ करने हेतु निरंतर बहुआयामी प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में सोमवार को तीनपहाड़ स्टेशन पर फोर्स्ड ले-आउट को सफलतापूर्वक हटाया गया। कार्य के अंतर्गत तीनपहाड़ स्टेशन सीमा के भीतर डाउन लाइन पर पॉइंट संख्या-55 बी को बड़हरवा छोर की ओर 4 मीटर शिफ्ट किया गया। जिससे क्रॉस-ओवर तथा लूप लाइन पर मौजूद किक्स पूरी तरह समाप्त हुए। इस हस्तक्षेप से ट्रैक एलाइनमेंट और ट्रेन मूवमेंट दोनों में स्पष्ट सुधार हुआ। इस कार्य को इंजीनियरिंग, ऑपरेटिंग, कर्षण तथा सिग्नल एंड टेलीकॉम सहित विभिन्न विभागों के समन्वित प्रयासों से सूक्ष्म योजना के तहत सफलतापूर्वक संपन्न किया गया। इस उपलब्धि से परिचालन ...