उरई, जनवरी 8 -- कोंच। कोंच तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम तीतरा खलीलपुर की गोशाला में गुरुवार सुबह बड़ी लापरवाही सामने आई है। इस लापरवाही का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसने प्रशासनिक दावों की पोल खोल दी है। शीतलहर और कड़ाके की सर्दी के बावजूद गोशाला में गोवंशों को सर्दी से बचाने के के समुचित इंतजाम न होने पर दो गोवंशों की मौत हो गई। ग्रामीणों का आरोप है कि गोशाला में न तो पर्याप्त पुआल, न ही तिरपाल या अन्य ठंड से बचाव के साधन उपलब्ध कराए गए। सर्दी के कारण गोवंश खुले में ठिठुरते रहे और इसी लापरवाही का खामियाजा उन्हें अपनी जान देकर चुकाना पड़ा। ग्रामीणों ने इस पूरे मामले का वीडियो बनाकर साझा किया है और ग्राम प्रधान सहित जिम्मेदार लोगों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। वहीं ग्राम प्रधान लिली का कहना हैं ऐसी कोई बात नही जो गोवंश बीमार है ...