एटा, जुलाई 25 -- जिला उद्योग महिला व्यापार मंडल ने हरियाली तीज कार्यक्रम जिलाध्यक्षा चीना अग्रवाल के गांधी मार्केट स्थित बैकुंठ भवन में मनाया गया। कार्यक्रम में तीज स्मार्ट श्रीमती रतिका शर्मा चुनी गईं। इसके अलावा दूसरा स्थान बबिता जैन प्रेरणा एवं तीसरा स्थान दीपिका अग्रवाल ने प्राप्त किया। महिलाओं ने कार्यक्रम में नई पीढ़ी को त्योहार का महत्व बताया। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष चीना अग्रवाल ने कहा कि नई पीढ़ी को अपने धर्म और हिन्दू संस्कृति का ज्ञान कराना उद्देश्य है। उनके अंदर आध्यात्मिक सामाजिक चेतना का सृजन करना है। बबिता जैन प्रेरणा ने बताया कि पाश्चात्य संस्कृति से प्रभावित बेटियों को विभिन्न आयोजनों मेंहदी, रंगोली, झूला गीत, मल्हार से भारतीय संस्कृति की ओर मोड़ना है। श्रावणमास में की रूचिकर जानकारी के लिए प्रतियोगितायें महत्वपूर्ण भूमि...