समस्तीपुर, अगस्त 26 -- समस्तीपुर। तीज व चौठचंद्र पर्व के कारण सोमवार को शहर की सड़कों पर महिला खरीदारों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान फल, बांस का डलिया, मिट्टी का बरतन, श्रृंगार सामग्री व कपड़े की दुकानों पर महिलाओं की भीड़ लगी रही। बाजार की महंगाई के बावजूद लोगों का आस्था भाड़ी पड़ा। बता दें कि पिछले साल की अपेक्षा इस वर्ष सभी सामान की कीमतें काफी बढ़ी है। फिर भी लोगों ने दोगुनी कीमत अदा कर बांस का डलिया व अन्य सामाग्री की खरीदारी की। पर्व के कारण सुबह से ही शहर की सड़कों पर लोगों की आवाजाही शुरू हो गयी थी। शहर के ताजपुर रोड, थानेश्वर मंदिर के आसपास, स्टेशन रोड, गोला रोड, मारवाड़ी बाजार, रामबाबू चौक व गणेश चौक की ओर लोगों की भीड़ से दिन भर जाम की स्थिति बनी रही। इन सड़कों पर जगह जगह ठेला लगाकर फलों की दुकान सजा ली गयी थी। बता दें कि महंगाई के कारण इस व...