खगडि़या, अगस्त 26 -- खगड़िया । नगर संवाददाता तीज व चौठचंद्र पर्व को लेकर सोमवार को दिन भर बाजार में भीड़ लगी रही। जिसके कारण जाम में लोगों को फंसना पड़ रहा था। बताया जा रहा है कि पर्व को लेकर बाजारों में खरीदारों की भीड़ बढ़ गई है। आलम यह है कि शहर के राजेन्द्र चौक, स्टेशन रोड समेत विभिन्न जगहों पर खरीदरों की भीड़ जुटी रही। वहीं शहर के राजेन्द्र चौक गोलंबर के पास चारों ओर विभिन्न पूजन सामग्री की दुकानें लगी हुई थी। वहां खरीदारों की भीड़ जुटी हुई थी। बाजार में सर्वाधिक डिमांड मिट्टी के बर्त्तन का था। बताया जा रहा है कि मिट्टी का बर्त्तन 20 रूपए से तीस रूपए प्रति पीस तक बिक रहा था। वहीं बांस के छोटे दौरी भी 25 रूप से पचास रूपए प्रति पीस तक बिक रहा था। जबकि सेव सौ रूपए में डेढ़ किलो तक बिक रहा था। हालांकि सोमवार को खीरा के कीमत में उछाल आई और पचास र...