दरभंगा, अगस्त 26 -- दरभंगा। मिथिला का प्रसिद्ध पर्व चौठचंद्र मंगलवार को मनाया जाएगा। इस पर्व की खरीदारी के लिए सोमवार को सुबह से शाम तक बाजारों में लोगों की भीड़ जुटी रही। लोगों ने बांस और मिट्टी के बने सामान सहित फल-फूल, पूजा सामग्री की जमकर खरीदारी की। इसके अलावा आटा, मैदा, सूजी, घी, रिफाइन, मेवा आदि की खरीदारी के लिए किराना दुकानों पर भी भीड़ लगी रही। दरभंगा गुदरी में खरीदारी करने पहुंची लक्ष्मीसागर की पिंकी देवी ने कहा कि पर्व के लिए आवश्यक सामान की खरीदारी करने आई हूं। उन्होंने कहा कि इस बार सामान की कीमतों पर महंगाई का स्पष्ट असर दिख रहा है, लेकिन पर्व मनाना जरूरी है इसलिए खरीदारी कर रही हूं। वहीं, लहेरियासराय गुदरी में खरीदारी करने पहुंची केएम टैंक की सोनी देवी ने कहा कि फुर्सत के अभाव में आज खरीदारी करने बाजार आई हूं। मेरे घर में हर...