बांका, अगस्त 26 -- चान्दन ( बांका )। निज प्रतिनिधि प्रखंड क्षेत्र में तीज व्रत को लेकर सोमवार को दिनभर श्रद्धा और उत्साह का माहौल रहा। प्रातःकाल से ही सुहागिन महिलाएं नये वस्त्र-आभूषण धारण कर पवित्र नदियों एवं तालाबों में स्नान करने पहुंचीं। स्नान के बाद उन्होंने विधिवत जल अर्पित कर आसपास सटे गांवों की नदियों से पवित्र बालू घर लाई। इस बालू को नये वस्त्र में बांधकर घर के पवित्र स्थान पर रख दिया गया। मंगलवार को महिलाएं इसी बालू से शिव-पार्वती की प्रतिमा बनाकर पूरे विधि-विधान से स्थापना करेंगी। तत्पश्चात चौबीस घंटे का निर्जला उपवास रखकर शिव-पार्वती की पूजा-अर्चना की जाएगी। महिलाओं का विश्वास है कि तीज व्रत से वैवाहिक जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहती है तथा पति की दीर्घायु की प्राप्ति होती है। ग्रामीण क्षेत्रों में जगह-जगह तीज गीतों की गूंज सुना...