मोतिहारी, अगस्त 25 -- मोतिहारी, मोतिहारी संवाददाता। सुहागिनों के अखण्ड सौभाग्य की रक्षा करने वाली हरितालिका तीज व्रत को लेकर पूजन सामग्रियों की दुकानें नगर के चौक-चौराहे पर खुल चुकी हैं। नगर के जानपुल चौक, ज्ञान बाबू चौक, मीना बाजार चौक, छतौनी चौक व बलुआ बाजार में तीज के सामानों की खरीददारी करने के लिए महिलाओं की भीड़ लग रही है। तीज को लेकर छितनी पचास से साठ रुपये जोड़ी, पक्का केला चालीस रुपये दर्जन, नासपाती एक सौ रुपये किलो, खीरा चालीस रुपये किलो, मक्का बाल पंद्रह रुपये पीस, छोटा नदिया दस रुपये पीस, बड़ा नदिया बीस रुपये पीस, जमिरी नींबू दस रुपये जोड़ी तथा फूलों की माला पंद्रह रुपये पीस की दर से महिलाएं खरीद रही हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...