बगहा, अगस्त 26 -- बेतिया, हमारे संवाददाता। हरतालिका तीज व्रत की तैयारी और खरीदारी को लेकर सोमवार को बाजार में महिलाओं की खासी भीड़ देखी गई। पूजा की सामग्री जैसे फल और फूल, श्रृंगार के लिए चूड़ी, मेहंदी, लाल वस्त्र की खरीदारी करते व्रतियों और उनके परिजनों के चेहरे पर खासा उत्साह देखा गया। बेतिया के राज हाई स्कूल परिसर से सटे शिव-पार्वती की मिट्टी की मूर्ति और उनके लिए वस्त्र की भी महिलाओं ने खरीदारी की। पूजा में इस्तेमाल किए जाने वाले डलिया की दुकानों पर सबसे अधिक भीड़ देखी गई। समाहरणालय चौक के आसपास कई स्टाल लगाए गए थे जिस पर फल, मिठाई, श्रृंगार के साधन सहित सभी आवश्यक समय सामग्री बिक्री के लिए उपलब्ध थी। इस पर्व के अवसर पर निर्जला व्रत करने वाली महिलाएं अपने सुहाग को अखण्ड बनाए रखने के लिए हरितालिका तीज का व्रत करती हैं। ऐसी मान्यता है कि स...