भागलपुर, अगस्त 26 -- भागलपुर। जगन्नाथ मंदिर के पंडित सौरभ मिश्र ने बताया कि इस बार भाद्रपद शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि का प्रारंभ सोमवार को दिन में 11:47 बजे से हो गया है। इसका समापन मंगलवार को दिन में 12:48 बजे होगा। उदय तिथि में तृतीया होने से मंगलवार को पूरे दिन हरतालिका तीज का व्रत मनाया जाएगा। इस दिन चार पहर पूजा करने और रात्रि जागरण का विशेष महत्व होता है। व्रत निराहार और निर्जला रखा जाता है। उन्होंने बताया कि यह व्रत हस्त नक्षत्र में मनाया जाएगा और पूजा-विधान के तहत डलिया भरने या पूजा करने का शुभ मुहूर्त सुबह 9:00 से 10:30 बजे तक हैं। वहीं अभिजीत मुहूर्त 11:00 से 12:30 बजे तक रहेंगा। उन्होंने बताया कि हरतालिका तीज के साथ ही मंगलवार को संध्या बेला में चौथ चांद की भी पूजा होगी और परंपरा अनुसार चंद्रमा को अर्घ्य प्रदान किया जाएगा।

हिंद...