रामगढ़, अगस्त 8 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि । मारवाड़ी महिला समिति की ओर से स्थानीय होटल अरिहंत पैलेस के सभागार में भव्य तीज मिलन समारोह का आयोजन गुरुवार को किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महामंत्र णमोकार से किया गया। समिति की बहनों को तिलक लगाकर और चूड़ियां पहना कर उनका अभिनंदन किया। समिति की बहनों के बीच आपसी सौहार्द को बढ़ाने हेतु विभिन्न प्रकार के मनोरंजक गेम, गीत और संगीत आदि का कार्यक्रम किया गया। जिसमें समिति की बहनों ने बढ़-चढ़कर अपने हिस्सेदारी प्रदान की। इसके साथ ही, उक्त अवसर पर समिति की संस्थापक अध्यक्ष और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुणा जैन को उनके 75 वें जन्म दिवस के उपलक्ष्य में समिति की सदस्यों की ओर से उनका अभिनंदन करते हुए उनको सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए समिति के अध्यक्ष निशा जैन ने बताया हमारी सं...