रामपुर, अगस्त 2 -- भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित तीज महोत्सव में सज-धजकर आईं महिलाओं ने जमकर हंसी-ठिठोली व मस्ती की। रैम्प वॉक और तीज क्वीन प्रतियोगिता में सौंदर्य एवं बुद्धिमत्ता के जलवे बिखेरे गए। बीती देर रात एक होटल परिसर में एकत्रित हुईं महिलाओं व युवतियों का तिलक एवं भाविप का बैज लगाकर स्वागत किया गया। क्षेत्रीय महिला सहभागिता कविता खुराना, प्रांतीय सह महिला सहभागिता निवेदिता मित्तल, कंचन अग्रवाल, बीना सैनी एवं रूबी गुप्ता ने दीप प्रज्ज्वलित कर उत्सव का शुभारंभ किया। कल्पना अग्रवाल, पारुल अग्रवाल व निधि अग्रवाल ने मधुर स्वर में वंदेमातरम का गायन किया। इसके बाद विभिन्न खेल खेले गए। नृत्य एवं संगीत की भी शानदार प्रस्तुतियां रहीं। सबसे आकर्षक महिलाओं की रैम्प वॉक प्रतियोगिता रही, जिसमें प्रतिभागियों ने श्रंगार व वेशभूषा के साथ-साथ आत्...