सोनभद्र, अगस्त 31 -- ओबरा, हिन्दुस्तान संवाद। लायंस क्लब ओबरा गौरव की महिला सदस्यों ने शनिवार रात नगर के चित्रगुप्त पैलेस में आयोजित तीज महोत्सव कार्यक्रम में जमकर धमाल मचाया। कार्यक्रम के दौरान महिलाओं ने एक से बढ़कर एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने के अलावा कई प्रकार के गेम भी आयोजित किये गए। इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन व गणेश वंदना से हुई। जिसमें क्लब की सीनियर महिला सदस्य गंगा मिश्रा, सोनिया सेठ, उमा तिवारी, मृदुला जायसवाल, सुनीता वाष्र्णेय, मीना अग्रवाल आदि ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम को दिशा प्रदान की। इसके उपरांत संपन्न हुए अंताक्षरी, नृत्य, कपल गेम, म्यूजिकल चेयर, क्विज प्रतियोगिता के दौरान जीते गए सदस्यों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कपल गेम के दौरान रंजना जायसवाल और सोनिया सेठ का सहयोग काफी स...