संभल, जुलाई 26 -- भारतीय महिला समाज सेवा संस्थान के तत्वावधान में शुक्रवार को तीज महोत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रम व शिव विवाह का आयोजन किया गया। सोलह शृंगार कर महोत्सव में शामिल महिलाओं ने एकल व सामूहिक नृत्य कर सभी का मन मोह लिया। तीज क्वीन चुनी गईं स्वाति वार्ष्णेय को ताज पहनाकर स्वागत किया गया। शुक्रवार को चौकीपार संभल रोड स्थित बैंकेट हॉल में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा नेत्री मंजूदिलेर व अध्यक्षा ममता वार्ष्णेय ने दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया। इसके बाद तीज महोत्सव में हरे रंग के परिधान पहनकर कार्यक्रम में शामिल महिलाओं ने नृत्य कर समां बांध दिया। इस बीच स्वाति वार्ष्णेय को तीज क्वीन चुना गया। मुख्य अतिथि ने स्वाति को ताज पहनाकर पुरस्कृत किया। इस दौरान पूनम रोरा, दिव्या गोयल, उमा वार्ष्णेय, मोनिका वार्ष्णेय, ज्योति, मीरा,...