हापुड़, जुलाई 26 -- नगर में स्थित आदर्श कन्या इंटर कॉलेज में तीज महोत्सव के उपलक्ष्य में मेहंदी प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्राओं ने पारंपरिक और आधुनिक डिजाइन की खूबसूरत मेहंदी रचाकर अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन किया। प्रधानाचर्या डॉ. राजुल सिंह ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं में सांस्कृतिक मूल्यों के प्रति जागरूकता बढ़ाना और उनमें सृजनात्मक प्रतिभा को प्रोत्साहित करना था। इस मौके पर शिखा तिवारी, निशा पांडे, इरा चौधरी, सरिता सिंह, राखी, रीता मौर्य, रजनी, संजू, पूजा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...