हरिद्वार, जुलाई 26 -- रानीपुर मोड़ स्थित एक होटल में रोटरी क्लब कनखल की ओर से तीज महोत्सव और उत्तराखंड के लोकपर्व हरेला का आयोजन पारंपरिक उल्लास और सांस्कृतिक गरिमा के साथ किया गया। कार्यक्रम में क्लब की महिला सदस्यों ने पारंपरिक वेशभूषा पहनकर नृत्य किया और हरेला पर्व के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। क्लब की अध्यक्ष सिमरन कौर ने कहा कि तीज और हरेला जैसे लोकपर्व हमारी संस्कृति की जड़ें हैं। ये न केवल सामाजिक समरसता का प्रतीक हैं, बल्कि प्रकृति से जुड़ने का भी संदेश देते हैं। उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब कनखल समाज में सांस्कृतिक परंपराओं को जीवित रखने के साथ-साथ जनजागरूकता के लिए भी निरंतर प्रयासरत है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...