अलीगढ़, अगस्त 3 -- अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा वीरांगना ने क्वार्सी चौराहे स्थित रेजिडेंसी में हरियाली तीज महोत्सव का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष विजय सिंह ने महिलाओं से अपने बच्चों को वेद, पुराण और रामायण पढ़ने के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शशिबाला सिंह ने की। मुख्य अतिथि के रूप में विजय श्यौराज सिंह और संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष रीना सिंह मौजूद रहीं। रीना सिंह ने बच्चों को मोबाइल से दूर रखकर संस्कारवान बनाने पर जोर दिया। पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष प्रिया चौहान ने हरियाली तीज के महत्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर सीमा सिंह और अमृता सिंह ने मधुर भजन प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में पूनम तोमर को 'तीज क्वीन' का खिताब दिया गया, जबकि स्नेह लता चौहान, मोना, रूबी, दीक्षा, ...