देवरिया, अगस्त 27 -- देवरिया, निज संवाददाता। शहर के श्रीमनोकामनापूर्ण हनुमान मंदिर में मंगलवार की शाम तीज पर पूजा करने पहुंची एक महिला के गले से सोने की चेन काट ली गई। महिला की सोने की चेन कटने की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने सीसी फुटेज खंगाला। हालांकि देर शाम तक पुलिस को इसमें सफलता नहीं मिल सकी थी। हरितालिका तीज व्रत दिन भर महिलाएं रही और शाम को सज-धज कर पास के मंदिरों में पहुंची। इस दौरान पूजा की और पति की लंबी उम्र की कामना की। शाम को शहर के उमानगर मोहल्ले की रहने वाली कृष्णा मिश्रा पत्नी एसपी मिश्र भी हनुमान मंदिर में पूजा करने के लिए पहुंची। हनुमान मंदिर परिसर में ही स्थित शिव मंदिर में जब वह जल चढ़ाने गई, इस बीच अंधेरा होने के चलते किसी ने उनके गले से सोने की चेन उड़ा दी। जब वह बाहर निकली तो इसकी भनक उन्हें लग पाई। उन्होंने अन्...