अंबेडकर नगर, अगस्त 25 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। मंगलवार को सुहागिन महिलाएं पति के दीर्घायु होने की कामना करेंगी। कन्याएं सुयोग्य वर की मनौती मांगेंगी। इसके लिए हरितालिका तीज का निर्जला व्रत रखेंगी। भाद्रपद शुक्ल पक्ष की तृतीया को भगवान भोले शंकर और पार्वती की पूजा व आराधना होती है। सुहागिन पति के दीर्घायु के और कन्याएं सुयोग्य वर की प्राप्ति के लिए व्रत रखती हैं। मान्यता है कि भगवान भोले शंकर को पति के रुप में पाने के लिए पार्वती ने कठोर तप किया था। ऋषि श्रेष्ठ नारद ने माता पार्वती के पिता हिमालय से मिलकर उन्हें अपनी पुत्री की शादी भगवान विष्णु से कराने को कहा। जिसे हिमालय ने स्वीकार कर लिया। बाद में नारद भगवान विष्णु के पास गए और पार्वती से विवाह करने का प्रस्ताव रखा था उसे विष्णु ने भी स्वीकार कर लिया था। यह पता चलने पर माता पार्वती दु...